ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य BMC में महापौर दफ्तर के सामने बीजेपी पार्षदों का विरोध प्रदर्शन, मेयर के इस्तीफे की मांग 19th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर के खिलाफ बीएमसी मुख्यालय में भाजपा नगरसेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के पार्षदों ने महापौर के इस्तीफे की मांग भी की।बता दें कि हाल ही में सम्पन्न हुए बीएमसी के प्रभाग समिती के चुनाव में भाजपा के एक वोट को फेल बताकर शिवसेना ने अपने उमीदवार को प्रभाग समिती का अध्यक्ष बनाया था। इस चुनाव में भाजपा की तरफ से मेयर से फेल वोट का पेपर दिखाने की मांग की जा रही थी। महापौर ने पेपर दिखाए बगैर ही वोट फेल बताकर शिवसेना के नेता को प्रभाग समिती का अध्यक्ष घोषित कर दिया। शिवसेना और मेयर के इस फैसले पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए महापौर दफ्तर के सामने आंदोलन शुरु कर मेयर के इस्तीफे की मांग की है। बीएमसी के प्रभाग समिती की चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी और सपा तटस्थ की भूमिका में हैं। Post Views: 194