लाइफ स्टाइलशहर और राज्य कोरोना के डर से दूल्हा नहीं जाता था दुल्हन के पास, मामला पहुंचा कोर्ट तो मर्दानगी का सबूत लेकर मानी पत्नी! 6th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर लॉकडाउन में शादी होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन से ही सोशल डिस्टेंसिंग बना ली, जिससे मामला कोर्ट तक पहुंच गया और फिर पति को अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ी है। 29 जून को हुई थी शादीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल लॉ ट्रिब्यूनल (विधिक प्राधिकरण) में 2 दिसम्बर को महिला की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उसकी शादी 29 जून को लॉकडाउन में हुई थी। शादी से पहले पति फोन पर तो अच्छी अच्छी बातें किया करते थे, मगर शादी होने के बाद पास नहीं आता था। जिससे जीवन भर का रिश्ता जोड़ा वो पास भी नहीं आने पर नई नवेली दुल्हन रूठकर अपने मायके चली गई। फिर उसके परिजनों ने पति से बात की तो उसने उन्हें भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। अपने आवेदन में युवती ने ससुराल वालों पर तंग-परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने भरण-पोषण की भी मांग की है। मामले में उनकी काउंसलिंग की गई तो पता चला कि कोरोना वायरस के डर की वजह से पति ने दांम्पत्य दायित्वों को नहीं निभाया। इस पर पत्नी ने उसकी मर्दानगी पर सवाल उठा दिया।मेडिकल टेस्ट में फिट पाया गया पतिपत्नी को मनाने के लिए पति को मेडिकल टेस्ट कराके पुरुषत्व का प्रमाण देना पड़ा। मेडिकल टेस्ट में वह फिट पाया गया है। मामले में समझौता होने के बाद शुक्रवार को महिला अपने पति के साथ ससुराल चली गई। काउंसलर ने महिला को हिदायत दी कि वह पति पर आगे से किसी प्रकार के झूठे आरोप नहीं लगाए। वहीं, दोनों को कोरोना टेस्ट करवाकर समस्या के निदान की सलाह दी। पत्नी के मायके वाले कोरोना पॉजीटिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि महिला ने पति पर झूठे आरोप लगाए थे कि वह दांम्पत्य संबंध निभाने योग्य नहीं है। काउंसलिंग के दौरान खुलासा हुआ कि पति को कोरोना फोबिया था, जिसकी वजह से वह पत्नी से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था। काउंसलर को पति ने बताया था कि शादी के बाद ही पत्नी के परिवार वाले पॉजिटिव हो गए थे। इसलिए वह पत्नी के सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहा था। Post Views: 162