ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य अब आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट करना हुआ बेहद आसान, mAadhaar App से झटपट हो जाएगा काम 12th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: आज आधार कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. इसमें कार्डधारक की सारी जानकारी होती है. आधार में बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक रिकॉर्ड भी होता है. आधार से संबंधित किसी भी शिकायत या संशोधन के लिए दुकानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. mAadhaar App को Android के Google play के साथ ios के App Store के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. mAadhaar App का उपयोगयूआईडीएआई (UIDAI) आधार कार्ड धारक डिजिटल माध्यम से भी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार मोबाइल एप्लीकेशन (mAadhaar App) का उपयोग करना होगा. mAadhaar App की सुविधाएं mAadhaar App से आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं.आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.आधार रिप्रिंट के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं.एड्रेस अपडेशन.ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड.स्कैन क्यूआर कोड.वेरिफाई आधार.आधार लॉकिंग, बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग.ओटीपी जेनरेशन.प्रोफाइल अपडेट.क्यूआर कोड शेयरिंग. Post Views: 198