दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य PMC बैंक घोटाला: ईडी के सामने नहीं पेश हुईं संजय राउत की पत्नी, मांगी 5 जनवरी तक की मोहलत 29th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने हाजिर नहीं हुईं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने ईडी के सामने पेश होने के लिए 5 जनवरी तक का समय मांगा है। पिछले वर्ष सामने आए पीएमसी बैंक घोटाला मामले में ईडी वर्षा राऊत से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उन्हें धन शोधन अधिनियम के तहत सम्मन भेजा गया है।शिवसेना नेता संजय राऊत ने सोमवार को कहा था कि एक घरेलू महिला को निशाना बनाना कायरतापूर्ण कृत्य है। हम किसी से डरते नहीं हैं। हम इसका उचित जवाब देंगे। आज राऊत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईडी को कुछ कागज चाहिए थे, जो हम उन्हें दे चुके हैं। राऊत के अनुसार पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खडसे और प्रताप सरनाईक जैसे लोगों को ईडी की नोटिस भेजी जा चुकी है। अब आप मेरे नाम की भी चर्चा कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईडी का नोटिस कागज का एक टुकड़ा मात्र है। इससे अधिक कुछ नहीं। राऊत के अनुसार एक परिचित से लिए गए ऋण संबंधी कागजात ईडी को भेजे जा चुके हैं। बता दें कि संजय राऊत के पत्नी वर्षा राऊत पर पीएमसी बैंक घोटाले के एक आरोपी प्रवीण राऊत की पत्नी माधुरी राऊत से 54 लाख रुपए लेने का आरोप है। जबकि राऊत परिवार का कहना है कि ये राशि बतौर ऋण ली गई थी।भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना नेता को घेरते हुए फिर पूछा है कि वर्षा राऊत ईडी के सामने पेश होने से क्यों कतरा रही हैं? ईडी पीएमसी बैंक, एचडीआईएल, प्रवीण राऊत के परिवार एवं संजय राऊत के परिवार के बीच हुए पैसों के लेनदेने की जांच कर रही है। संजय राऊत एवं प्रवीण राऊत के परिवार के बीच क्या विशेष संबंध हैं, ये स्पष्ट होना चाहिए। बता दें कि वर्षा राऊत को पहले भी दो बार ईडी का सम्मन भेजा जा चुका है। वह तब स्वास्थ्य ठीक न होने का कारण बताकर ईडी के सामने पेश नहीं हुई थीं। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में, RBI ने 4,355 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के बाद PMC बैंक की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया था। निकासी सीमा को कम कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने बाद में आवास विकास अवसंरचना लिमिटेड (HDIL) के स्वामित्व वाली 3,830 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया था।शिवसेना नेता ने यह भी दावा किया कि उनके पास 120 भाजपा नेताओं की सूची है जो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए फिट हैं। वहीँ युवा सेना के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया। Post Views: 230