पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य मम्मी पापा मुझे माफ़ कर दो’ Facebook पर लिखकर आत्महत्या के लिए निकली लड़की को पुलिस ने सुरक्षित बचाया! 20th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: फेसबुक पर पोस्ट डालकर आत्महत्या के लिए घर से निकली लड़की को पुणे पुलिस ने सकुशल बचा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह लड़की काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रही थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का फैसला किया और इस संदर्भ में फेसबुक पर पोस्ट किया। लेकिन उस पोस्ट को पुणे पुलिस ने भी पढ़ा। जिसके बाद इस युवती को पुलिस ने सुरक्षित बचाकर परिवार को सुपुर्द कर दिया है। फेसबुक पर लिखा आत्महत्या वाला पोस्टइस लड़की ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘मैंने जो अपने जीवन में सोचा था उसे पूरा नहीं कर पाई। नौकरी भी नहीं है। इसलिए मम्मी-पापा मुझे माफ करें मैं आत्महत्या करने जा रही हूं’। इस पोस्ट के बाद यह युवती आत्महत्या करने के लिए घर से बाहर निकली थी लेकिन पुणे पुलिस की सतर्कता ने इस युवती को सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस ने दी मां-बाप को सूचनापुलिस ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए लड़की के मां-बाप को ढूंढ निकाला और उनके घर जाकर लड़की के बारे में छानबीन की। जब पुलिस ने यह जानकारी लड़की के माता-पिता को दी उससे उन्हें काफी तकलीफ हुई। दामिनी टीम ने बचाई जानइस युवती ने घर से निकलने के बाद अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के दोस्तों से संपर्क करने का प्रयास किया। एक दोस्त से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में काम करने वाले वाली दामिनी टीम ने कुछ घंटों में इस युवती को ढूंढ निकाला। पुलिस ने धुले के युवक को भी बचायाफेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले धुले के एक युवक को भी फेसबुक अधिकारी और महाराष्ट्र पुलिस के प्रयास से सकुशल बचाया गया था। यह घटना पिछले महीने की है। धुले के 23 वर्षीय युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने की पूरी तैयारी कर ली थी। इस बात की जानकारी फेसबुक अधिकारियों ने मुंबई महाराष्ट्र पुलिस को दी और उसके बाद में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को यह आत्मघाती कदम उठाने से बचा लिया था। Post Views: 174