आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी
रांची: रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार की शाम अचनाक ज्यादा बिगड़ गयी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को चेस्ट इंफेक्शन है. लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद सीनियर डॉक्टर के साथ ही रिम्स अधीक्षक डॉ.विवेक कश्यप, जेल आईजी बीरेंदर भूषण और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल पहुंचे हैं.