दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया, साल 2021- 22 का आम बजट पेश, जानिए- बजट के बारे में सब कुछ 1st February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट सदन में पेश किया है। वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर से लेकर रेलवे तक कई बड़े ऐलान किए। कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए इस बजट पर हर किसी की निगाहें थीं। टैक्स हो या रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, आइये बजट 2021 के प्रावधानों पर एक नज़र डालते हैं… बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहींएग्री-इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगेगाMSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गयासोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 12.5 फ़ीसदकॉटन पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 10 फ़ीसद- विदेश से आयात किए गए कपड़े महंगे होंगे3 वर्षों की अवधि में 7 टेक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगेकॉपर पर ड्यूटी घटाकर 2.5 फ़ीसद की गईस्वास्थ्य बजट को बढ़ाकर 2,23,846 करोड़ किया गयास्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 1,41,678 करोड़ आवंटितवायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ का आवंटनचुनिंदा लेदर कस्टम ड्यूटी से बाहरसस्ते मकान के प्रोजेक्ट्स को एक साल की टैक्स छूट75 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयकर रिटर्न भरने से छूटएनआरआई के टैक्स विवाद अब ऑनलाइन निपटाए जाएंगेछोटे करदाताओं के विवाद निपटारे के लिए कमिटी बनाई जाएगीरेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार. रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधानडिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के 1,500 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन का प्रावधानसडक़ परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव. इसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकेगा ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया गयामाइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्तावऊर्जा क्षेत्र में एक फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं को एक से ज़्यादा आपूर्तिकर्ता कंपनी में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा.बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन करके बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% करने का प्रावधानपरियोजनाओं, कार्यक्रमों, विभागों के लिए प्रदान किए जाने वाले आर्थिक कार्य विभाग के बजट में 44 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक राशि रखी गईकेंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर राज्य में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी. एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा2020-21 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 9.5% निर्धारित किया गया है. 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8% होने का अनुमान है. 2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5% लाने का लक्ष्य है बजट-2021 में निर्मला सीतारमण के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावइलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल इंडस्ट्री देश के भीतर बहुत तेज़ी से बढ़ा है. कुछ छूट समाप्त की जा रही है. इसके कुछ पुर्जों को कर के दायरे में लाया जाएगा. लोहा और इस्पात की कीमतों में वृद्धि से कई क्षेत्रों को कठिनाई हुई है. इसमें लगने वाली कई ड्यूटी में रियायत की घोषणा करती हूं. कुछ इस्पात और एडीडी और सीबीडी पर रियायतों को समाप्त किया जा रहा है. कपड़े संबंधित प्रस्तावः नायलॉन चिप, नायलॉन फाइबर पर बीसीडी को घटाकर 5 फ़ीसद किया जा रहा है. इसमें केमिकल्स से जुड़ी व्यवस्था को भी सुधारा जा रहा है. गोल्ड और सिल्वरः देश में सोने और चांदी की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. सरकार इसकी ड्यूटी में कमी लाने जा रही है. ऑटो पार्ट में कैपिटल इक्युप्मेंटः टनल बोरिंग मशीन पर छूट को समाप्त किया जा रहा है. एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. 1 अक्टूबर 2021 से संशोधित कस्टम ड्यूटीजीएसटी को चार साल हो गए हैं उसे आसान करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. मासिक भुगतान, इनपुट, पहले से भरे हुए जीएसटीएन, क्षमता बढ़ाई गई, एआई की व्यवस्था से कर चोरी करने वालों को पकड़ा जा रहा है, कुछ महीनों में बहुत उगाही हुई है. काउंसिल के अध्यक्ष के नाते मैं आश्वसान देती हूं कि इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा. हमने कस्टम ड्यूटी की व्यवस्था में कई फेरबदल किए हैं. 80 योजनाओं की उपयोगिता जो खत्म हो गई थी उन्हें हटाया गया है. 400 से अधिक पुरानी छूट की समीक्षा की जाएगी. 1 अक्तूबर 2021 से संशोधित कस्टम ड्यूटी लाई जाएगी. सेंसेक्स में उछाल!वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2021-22 पेश करने के साथ ही बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार दोपहर क़रीब 1,000 अंकों की बढ़त देखी गई. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.54 पॉइंट्स या 2.01 फ़ीसद की बढ़त के साथ 47,215.31 अंकों पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ़्टी 260.05 अंकों या 1.91 फ़ीसद की बढ़त के साथ 13,894.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एमऐंडएम और एसबीआई में उछाल देखा गया. वहीं डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के ज़रिए विकास को बढ़ाने के लिए 2020-21 के दौरान पूंजीगत व्यय को 34.5 फ़ीसद बढ़ाकर 5.55 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है. वहीं सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक में 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेगी. 3 सालों में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे: निर्मला सीतारमणकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किए जाएं. इसके साथ ही 3 वर्षों की अवधि में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे. एनर्जी सेक्टर में नया फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा: केंद्रीय वित्त मंत्रीकेंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में एक फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं को एक से ज़्यादा आपूर्तिकर्ता कंपनी में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा. देश में सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे: निर्मला सीतारमणकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में निजी क्षेत्र की साझेदारी के साथ सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही लद्दाख में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी. 8 करोड़ परिवार को लाभ देने वाली उज्जवला स्कीम जारी रहेगी. 1 करोड़ और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में हम अगले तीन सालों में 100 और ज़िलों को जोड़ेंगे. गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को जम्मू कश्मीर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा है कि उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे. किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार कायमः निर्मला सीतारमणसरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है. धान की ख़रीद पर 2013-14 में 63 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख 45 हज़ार करोड़ किया जा चुका है. इस वर्ष ये आंकड़ा 72 हज़ार करोड़ तक पहुंच सकता है. 1.2 करोड़ किसानों को इससे बीते वर्ष लाभ हुआ था, इस वर्ष इससे 1.5 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं.गेहूं पर सरकार ने 33 हज़ार करोड़ रुपये 2013-14 में खर्च किए गए थे. 2019 में 63 हज़ार करोड़ रुपये और अब यह 75 हज़ार करोड़ रुपये हो गई है. 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका लाभ मिला है. बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश 49% से बढ़कर 74% किया जाएगा: निर्मला सीतारमणकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि बीमा कंपनियों में FDI को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया है. साल 2021- 22 में आएगा एलआईसी का आईपीओ : निर्मला सीतारमणकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि “साल 2021 – 22 में जीवन बीमा निगम का आईपीओ लेकर आया जाएगा जिसके लिए हम इसी सत्र में ज़रूरी संशोधन कर रहे हैं. हेल्थ सेक्टर पर 2.23 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगेकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि साल 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि साल 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं. अगर आगे भी ज़रूरत पड़ती है तो वह फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं. बजट 2021 की घोषणा के समय वित्त मंत्री ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की यह पंक्तियां पढ़ीFaith is the bird that feels the lightwhen the dawn is still dark.यानी- विश्वास वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अंधकार में प्रकाश का अनुभव कराता है. Post Views: 172