दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य किसानों को कथित तौर पर ‘आतंकवादी’ कहने पर कंगना रनौत को मिली शूटिंग रोकने की धमकी 11th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी पावर प्लांट में फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग चल रही है और इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं. कंगना के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को कथित तौर पर आतंकवादी करार दिए जाने पर युवा कांग्रेस ने कंगना को किसानों से माफी मांगने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर युवा कांग्रेस ने फिल्म की शूटिंग न होने की धमकी भी दी है.वहीं राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. कंगना के बयान को लेकर युवा कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है और इसको लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.गृहमंत्री मिश्रा का कहना है कि, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चिचोली (बैतूल) के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है. मप्र में कानून का राज है. बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. कंगना रनौत को मिली धमकीप्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मनोज आर्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव ने कहा, अभिनेत्री कंगना ने देश के किसानों को ‘आतंकवादी’ कहकर पूरी किसान बिरादरी का अपमान किया है, जबकि किसानों को देश का अन्नदाता कहा जाता है, इसलिए कंगना रनौत अपने बयान पर किसानों से माफी मांगे, अन्यथा कांग्रेसियों के नेतृत्व में सारणी पहुंचकर उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही चेतावनी दी कि फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी. आर्य ने आगे बताया कि 12 फरवरी तक माफी नहीं मांगे जाने पर 13 तारीख को चिचोली के बाजार चौक से किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर खेड़ी, बैतूल, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी होते हुए सारणी पहुंचेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे. Post Views: 175