ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य आखिर क्या है 7 बार सांसद रहे मोहन डेलकर की मौत का राज? क्यों की खुदकुशी? छह पन्नों के सुसाइड नोट में लिखे 40 लोगों के नाम! जाँच में जुटी पुलिस… 23rd February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सांसद का शव सोमवार को मुंबई के एक होटल में मिला. मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस को सांसद के कमरे से 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में 40 लोगों के नाम हैं. चार घंटे चली होटल के कमरे की तलाशीफिलहाल, फॉरेसिंक डिपार्टमेंट इस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है, कि क्या सुसाइड नोट पर मोहन डेलकर की ही हैंडराइडिंग है. मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, सांसद मोहन डेलकर ने खुदकुशी की है. फॉरेंसिक टीम ने होटल के उस कमरे की 4 घंटे तक तलाशी ली जहां मोहन डेलकर का शव बरामद हुआ था.अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सांसद मोहन डेलकर ने खुदकुशी क्यों की और दादरा और नगर हवेली के सांसद मुंबई में क्या कर रहे थे? हालांकि इन सवालों के जवाब तो पुलिसिया जांच के बाद ही मिल सकेंगे लेकिन जानकारी मिली है कि मोहन डेलकर पिछले हफ्ते जेडीयू के नेताओं से मिले थे. उन्होंने नेताओं से दादरा और नगर हवेली के हालात पर चर्चा की थी. वो सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को लेने मुंबई आए थे और 23 फरवरी को सांसदों को अपने साथ ले जाना था. वर्ष 1989 से सांसद थे मोहन डेलकरमोहन डेलकर (58) 1989 से दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वो 7 बार दादरा और नगर हवेली से सांसद चुने गए. उन्होंने वर्ष 2009 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली थी. लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे और फिर से जीत हासिल की. Post Views: 222