महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

…जब अंधेरी में बिना रुके आगे बढ़ गई अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस!

मुंबई: पश्चिमी रेलवे में आने वाले मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह वाक्या अहमदाबाद-मुंबई तेजस से जुड़ा है. दरअसल, अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को अंधेरी स्टेशन पर रूकना था. लेकिन, ट्रेन अंधेरी स्टेशन पर बिना रुके सपाटे से आगे बढ़ गयी. जबकि, ट्रेन में सफर कर रहे यात्री यहां उतरने के लिए तैयार खड़े थे.
अहमदाबाद-मुंबई तेजस के बगैर रुके आगे बढ़ने पर तत्काल चिल्ला-पुकार मच गई. इसके बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया गया. फिर तेजस को दादर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. हालांकि, अहमदाबाद-मुंबई तेजस यहां नहीं रुकती है. इसके साथ ही दादर में करीब 42 यात्रियों को अहमदाबाद से आई तेजस एक्सप्रेस से उतारा गया. अंधेरी के बजाय मजबूरी में दादर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, यात्री अपने सामान के साथ अंधेरी व अन्य गंतव्य तक जाने के लिए परेशान दिखे. फिलहाल, पश्चिम रेलवे इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल रेलवे में ऐसा वाक्या बहुत कम देखने को मिलता है.