उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य उत्तर प्रदेश में ढहाए जाएंगे जर्जर हो चुके 9,800 स्कूल, सरकारी आदेश जारी 14th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 9,800 से अधिक जर्जर स्कूलों को ढहाने का आदेश दिया है। सरकारी अधिकारियों ने ऐसे 12,000 से ज्यादा स्कूलों की पहचान की है, जिन्हें यातो ढहा देना चाहिए या उनको रिनोवेट करना चाहिए। शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा, उत्तर प्रदेश में ऐसे 12,177 स्कूलों की पहचान की गई है, जिन्हें या तो ढहाने की जरूरत है या जिनका पुनर्निमाण करने की जरूरत है। इनमें से 2,013 स्कूलों को पुनर्निर्मित किया जाना है और बाकी 9,817 स्कूलों को ढहाया जाना है। 2,195 स्कूलों को पहले ही ढहाया जा चुका है। वहीं बाकी स्कूलों को लकर अभी कार्रवाई होनी है। वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना इन स्कूलों को ढहाने से उनमें पढ़ने वाले छात्रों को मुश्किल हो सकती है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इनमें से ज्यादातर मामलों में तो उसी परिसर में पहले से ही अलग-अलग इमारतों का निर्माण किया जा चुका है। जहां ऐसा नहीं है, वहां इन जर्जर इमारतों के आसपास के अन्य स्कूलों में छात्रों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।आनंद ने कहा, इमारतों के जर्जर होने से उनमें पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा खतरे में है इसलिए उन पर जल्दी और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट के आधीन एक समिति बनाई जाएगी और इन इमारतों पर कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 198