उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य UP: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत! तीन की हालत गंभीर, योगी सरकार का ऐक्शन, 4 अधिकारी और 2 सिपाही निलंबित 22nd March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this चित्रकूट: प्रयागराज में जहरीली शराब से 12 से अधिक लोगों की मौतों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र स्थित खोपा गांव में रविवार को जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। चार अधिकारियों सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इसी मामले में देसी शराब ठेके के संचालक और गांव के किराना दुकान चलाने वाले को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, जहरीली शराब पीने से मौत के बाद लोगों के बीमार होने का सिलसिला अभी भी जारी है। जिसमें जहरीली शराब पीने की वजह से चार लोगों को चित्रकूट से इलाज के लिए प्रयागराज एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।चित्रकूट में जहरीली शराब से हुई मौत मौत की घटना को योगी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए घटना में कई अधिकारियों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में चित्रकूट एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सीओ रामप्रकाश, आबकारी निरीक्षक चतुरसेन, अशरफ अली और एसआई बृजेश पांडे हल्क प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल राजापुर भूपेंद्र सिंह शामिल हैं। जांच के आदेश दे दिए हैं…वहीं, गांव से कुछ दूर पर देसी शराब के ठेका संचालक राम प्रकाश यादव की दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही गांव के किराना की दुकानदार त्रिलोकीनाथ से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें जहरीली शराब घटनाक्रम को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही इस मामले में कई शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रहीं है। सभी मृतकोें के शवों का पंचमाना कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी दी गई है। आईजी का कहना है कि मामले की जांच की जा रहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का सिपाही और दरोगा को तत्काल प्रभार से निलम्बित कर दिया गया है। जांच में दोषी पाये जाने पर और भी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। Post Views: 203