उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: जौनपुर में कैश वैन लूटने आए बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम! 9th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार को कैश वैन से नकदी लूटने आए नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने गार्ड की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। गार्ड की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक लुटेरा भी घायल हो गया। साथी लुटेरे उसे लेकर भाग गए। एसपी अजय कुमार साहनी ने मौका मुआयना करने के साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार, धनियामऊ निवासी सरदार अहमद के मकान में वन इंडिया का एटीएम है। एटीएम में वाराणसी की एजीएस कंपनी नकदी डालने का काम करती है। कंपनी के कैश वैन से चालक वीरेंद्र सिंह व गार्ड रामअवध चौबे (45) निवासी बीरबलपुर कोतवाली मड़ियाहूं, सौरभ सिंह, आशुतोष सिंह व प्रमोद प्रजापति दोपहर ढाई बजे एटीएम में कैश डालने आए थे। एक गार्ड शटर बंद कर एटीएम में रुपये भर रहा था। राम अवध चौबे बाहर निजी एकनाली बंदूक लेकर रखवाली कर रहे थे। उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक से गमछे से मुंह ढंके तीन लुटेरे धमक पड़े। एक बाइक लेकर खड़ा था, जबकि पिस्टल लिए दो लुटेरे राम अवध चौबे पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। दिलेरी दिखाते हुए राम अवध चौबे ने भी गोलियां चलाईं। हालांकि, पेट व पीठ में गोली लगने से राम अवध खून से लथपथ होकर गिर गए। रामअवध की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पीठ में गोली लग गई। नाकाम लुटेरे अपने घायल साथी को लेकर एटीएम के बगल स्थित खड़ंजा मार्ग से होते हुए हाइवे पर बदलापुर की तरफ भाग गए। घटना से बाजार में दहशत का माहौल बन गया। घायल राम अवध को उसके सहकर्मी कैश वैन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि बदमाश नकदी की लूटने में असफल रहे। बक्शा, बदलापुर, सिंगरामऊ व महराजगंज थानों की पुलिस घायल लुटेरे व उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। Post Views: 296