ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: सीएम की पत्नी रश्मि ठाकरे को ‘राबड़ी देवी’ बताने वाले ट्वीट के लिए मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में लिया 6th January 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को सीएम बनाए जाने की अटकलों के बीच उन्हें मराठी राबड़ी देवी कहना बीजेपी के एक स्थानीय नेता को भारी पड़ गया। बीजेपी सोशल मीडिया सेल के जितेन गजारिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह कॉमेट किया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जितेन गजरिया बीजेपी के आईटी सेल के महाराष्ट्र प्रभारी हैं। दरअसल, हाल ही में गर्दन और पीठ में दर्द से जुड़ी सर्जरी के चलते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे काफी दिनों से एक्टिव नहीं थे और उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी भाग नहीं लिया था। इसके बाद से सियासी हलको में अटकलें तेज होने लगी थी कि रश्मि ठाकरे मुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं। इसी संदर्भ में 4 जनवरी को जितेन गजारिया ने रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में “मराठी राबड़ी देवी” लिखा था। मुंबई पुलिस के अनुसार, जितेन गजारिया का यह ट्वीट जांच के दायरे में है। जितेन के वकील और भाजपा सचिव विवेकानंद गुप्ता ने कहा है कि साइबर पुलिस ने बिना कारण बताए या शिकायतकर्ता कौन है, उन्हें (जितेन गजरिया) थाने में उपस्थित होने के लिए एक नोटिस जारी किया था। मेरे मुवक्किल ने उनके निर्देशों के अनुसार, खुद को पुलिस के सामने पेश किया और अब एक घंटे से अधिक समय से उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। चंद्रकांत पाटिल की अपील इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने विवाद को छिपाने की कोशिश की। रश्मि ठाकरे को लेकर ट्वीट करने वाले जितेन गजारिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। हालांकि, इस मौके पर मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि ऐसा कुछ भी न करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। चंद्रकांत पाटिल के इस बयान को बीजेपी के अति उत्साही कार्यकर्ताओं के लिए एक तरह की समझ माना जा रहा है। जितेन गजारिया का जवाब बीकेसी कार्यालय में डीसीपी रश्मि करंदीकर, साइबर पुलिस सेल द्वारा दर्ज किया गया था। जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता साइबर सेल के कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे। जितेन गजरिया के वकीलों ने उनके ट्वीट का पूरा समर्थन किया। उन्होंने शिवसेना पर अपनी शक्ति का दुरूपयोग करने और पुलिस पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। सरकार आज है, कल नहीं। गजरिया के वकीलों ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कल हमारी सरकार आती है तो हम कानून के दायरे में कार्रवाई करना भी जानते हैं। क्या है पूरा मामला? गजरिया ने 4 जनवरी को दो ट्वीट्स किया था- अपने पहले ट्वीट में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को महाराष्ट्र की राबड़ी देवी बताया था। अपने दूसरे ट्वीट में, उन्होंने रश्मि ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पर तंज कसते हुए 2013 में महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित किसान की भूख हड़ताल का उपहास करने वाली उनकी बकवास टिप्पणी का हवाला दिया था। अजीत पवार ने तब कहा था- ‘हम उन्हें पानी कहाँ से देंगे? क्या हमें बांधों में पेशाब करना चाहिए?’ गजरिया ने मराठी में मजाक किया था, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से अजित पवार की असंवेदनशील टिप्पणी का जिक्र था। उनके ट्वीट का मोटे तौर पर अनुवाद किया गया- ‘अगर रश्मि सरकार चला रही हैं, तो क्या मैं सिर्फ पेशाब करने के लिए डिप्टी सीएम हूं?’ Post Views: 166