उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: धूमधाम से हुई शाहजहांपुर की युवती की शादी, सुहागरात को पता चला पति मिला नपुंसक; सात लोगों पर मुकदमा 19th June 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 10 लाख रुपये दहेज देने के बावजूद धोखे में रख करके एक नपुंसक युवक से कराने के आरोप में पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शाहजहांपुर की युवती की शादी परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से की, लेकिन जब वह मन में कई अरमान संजोये ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने रविवार को बताया कि थाना पुवायां के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी उसके परिजनों ने शाहजहांपुर निवासी सत्यम के साथ की थी और उसकी शादी में 10 लाख रुपये नकद तथा दहेज का सारा सामान दिया था। धूमधाम से शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल पहुंची। सुहागरात पर दुल्हन को पता चला कि उसका पति नपुंसक है। जब दुल्हन ने यह बात अपने ससुरालियों को बताई तो उसकी ननद आदि ने उसकी पिटाई कर दी। ससुरालियों ने यह बात किसी से नहीं बताने व उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वाजपेयी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि युवती के साथ धोखाधड़ी करके छल किया गया है। ऐसे में पति समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Post Views: 284