पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पुणे में ट्रेनी विमान की खेत में क्रैश लैंडिंग, 22 वर्षीय महिला पायलट घायल

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। ट्रेनी विमान की खेत में क्रैश लैंडिंग हुई है। इस हादसे में महिला पायलट घायल हो गई है। इसके अलावा क्रैश लैंडिंग के कारण विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि ये विमान सिंगल सीटर था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान हादसा इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में सुबह करीब 11.30 बजे हुआ है। प्रशिक्षु विमान एक निजी विमानन स्कूल का है। विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़ घायल हो गईं। विमान बारामती के कार्वर एविएशन का है। पायलट भावना को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में विमान क्षतिग्रस्त हो गया है।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे को लेकर अधिक जानकारी दी है। डीजीसीए ने बताया कि Cessna 152 एयरक्राफ्ट VT-ALI ने सोमवार सुबह उड़ान भरी थी। संदिग्ध तौर पर पावर लॉस के कारण ये हादसा हुआ है। फिलहाल, इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। विमानन कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।