उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ स्वतंत्रता दिवस से पहले यूपी में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश, आजमगढ़ से ISIS का आतंकी सबाऊद्दीन गिरफ्तार 9th August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस से पहले उत्तर प्रदेश में यूपी एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। यूपी एटीएस ने आजमगढ़ से आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े आतंकवादी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई गंभीर राज उगले हैं। वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बम विस्फोट की साजिश रच रहा था। इसके साथ ही उसके निशाने पर आरएसएस के कई लोग थे। यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े जिस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है उसका नाम सबाऊद्दीन आजमी है। इससे पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाका करने की योजना बना रहे थे। मुबारकपुर आजमगढ़ का रहने वाला आजमी आईएसआईएस के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। बताया जा रहा है कि सबाउद्दीन मौजूदा समय में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का भी सक्रिय सदस्य है। एटीएस की टीम सबाउद्दीन को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवाश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया से जुड़ा हुआ है। यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि आजमगढ़ में अमिलो मुबारकपुर में एक व्यक्ति अपने साथियों के माध्यम से एआईएमआईएम की विचारधारा से प्रभावित होकर वाट्सएप एवं विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है। अन्य लोगों को भी आइएसआइएस से जुड़ने के लिए प्रेरित कर जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछ-ताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया है। वहां पूछताछ और मोबाइल डेटा खंगाले जाने पर इसके द्वारा ISIS द्वारा आतंक एवं जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं। एटीएस के मुताबिक, बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद, बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था। बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नंबर दिया, जो ISIS का सदस्य है। उससे आतंकी की बात होने लगी। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के संबंध में मूसा ने ISIS के अबू बकर अल शामी का नंबर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है। एटीएस के मुताबिक, बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद, बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था। बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नंबर दिया, जो ISIS का सदस्य है। उससे आतंकी की बात होने लगी। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के संबंध में मूसा ने ISIS के अबू बकर अल शामी का नंबर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है। Post Views: 237