ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र संभागीय मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत करें जनता: सीएम शिंदे 11th September 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने काम के लिए मंत्रालय में आने की जरूरत महसूस नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर होना चाहिए। सीएम शिंदे ने प्रेस वक्तव्य में प्रशासन को निर्देश दिया है कि संभागीय मुख्यमंत्री सचिवालय, जो कि क्षेत्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है, वो काम में तेजी लाए, ताकि आमलोग जनोन्मुखी, पारदर्शी प्रशासन का अनुभव कर सकें। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें (complaints), बयान और आवेदन संभागीय मुख्यमंत्री सचिवालय (Divisional Chief Minister’s Secretariat) में जमा करें। इस संभागीय मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम शिंदे ने आठ सितंबर को सुशासन नियमों को लेकर बैठक की थी। शासन स्तर पर नागरिकों के कार्य, इस संबंध में प्राप्त आवेदन, बयान आदि मंत्रालय में मुख्यमंत्री सचिवालय में प्राप्त होते हैं और संबंधित क्षेत्रीय स्तर पर कार्रवाई के लिए भेजे जाते हैं। Post Views: 187