Uncategorised एफडीए ने जब्त किया एक करोड़ रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद 23rd November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई/ठाणे: बुधवार को महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (एफडीए) ने ठाणे में एक टेम्पो से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गुटखा सहित प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों को जब्त कर लिया। एफडीए के संयुक्त आयुक्त सुरेश देशमुख ने बताया कि जिस टेम्पो में प्रतिबंधित उत्पादों को ले जाया जा रहा था, उसे जब्त कर लिया गया और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि हमने प्रतिबंधित गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की तस्करी के बारे में दी गई गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अधिकारी ने गांव से गुजर रहे एक टेंपो को देखा और उसे रोक दिया। वाहन की तलाशी लेने पर 1.08 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि जब्ती के बाद दर्ज प्राथमिकी में टेंपो ड्राइवर सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। आगे की करवाई की जा रही है। Post Views: 163