ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर धनशोधन मामले में नवाब मलिक को झटका; जमानत अर्जी पर तत्काल सुनवाई से बॉम्बे हाईकोर्ट का इंकार 13th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नए साल के मौके पर भी जेल में ही रहेंगे नवाब मलिक… मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक जमीन के सौदे से जुड़े धनशोधन के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की जमानत अर्जी पर तत्काल सुनवाई करने से मंगलवार को इंकार कर दिया। इस सौदे में भगोड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम तथा उसके गुर्गे भी शामिल हैं। राकांपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नवाब मलिक (62) की जमानत अर्जी विशेष अदालत ने 30 नवंबर को खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने मामले में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की एकल पीठ ने तत्काल सुनवाई के मलिक के आग्रह को खारिज कर दिया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दो सप्ताह में इस अर्जी पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने मामले की सुनवाई 6 जनवरी तक स्थगित कर दी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति कार्णिक ने मलिक के अधिवक्ता अमित देसाई से कहा कि सबसे पहले वह यह बतायें कि मामले में अविलंब सुनवाई की क्यों आवश्यकता है? इसके बाद देसाई ने अदालत को राकांपा नेता के चिकित्सीय स्थिति के बारे में अवगत कराया। जज ने कहा है कि मेडिकल इमरजेंसी होने पर मलिक क्रिसमस की छुट्टी में भी अदालत जा सकते हैं। अधिवक्ता ने कहा कि नवाब मलिक का केवल एक गुर्दा काम कर रहा है और उसके अविलंब प्रतिरोपण की आवश्यकता है। उन्होंने अदालत को बताया कि पूर्व मंत्री के परिजन प्रतिरोपण की प्रक्रिया की शुरू करना चाहते हैं, जिसके लिये जांच और विशेषज्ञों के साथ बैठक की आवश्यकता होगी। न्यायाधीश ने इसके बाद देसाई से पूछा कि किस उपचार की जरूरत है, उससे संबंधित दस्तावेज अदालत में जमा करायें। अदालत ने कहा कि इसके बाद मामले में ईडी से जवाब मांगा जाएगा और उसी अनुसार आदेश सुनाया जायेगा। जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि उपचार अथवा इससे संबंधित सलाह के लिये वह कभी विरोध नहीं करेंगे। सिंह ने कहा कि पहले गुण-दोष के आधार पर जमानत की अर्जी देना और फिर चिकित्सा आधार का हवाला देते हुये मामले में त्वरित सुनवाई की मांग करना आजकल एक चलन बन गया है। नवाब मलिक की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में की थी तब से वे जेल में बंद हैं। अभी उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यानी कहा जाए तो नवाब मलिक को नए साल के मौके पर भी जेल की ही रोटी खानी पड़ेगी। Post Views: 162