उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ रविदास मंदिर पहुंचे सीएम योगी, सेवादारों ने सीएम योगी को बांधा रुमाल 5th February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में रविदास जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। सीएम योगी सुबह रविदास मंदिर पहुंचे जहां सेवादारों ने सीएम योगी को रुमाल बांधा। संत रविदास की जयंती पर आज बनारस में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर सीर गोवर्धनपुर में करीब तीन लाख भक्त पहुंचे। पंजाब से लेकर विदेशों तक के रैदासी यहां पहुंचे। रविदास की जयंती के मौके पर सीएम योगी भी वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी संत रविदास मंदिर में मत्था टेककर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने संत निरंजन दास से की बातचीत सीर गोवर्धनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत निरंजन दास से बातचीत की साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया संदेश भी पढ़ा। सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि आज बड़ा पावन दिन है। आज से 646 वर्ष पूर्व काशी की इस पावन धरा पर एक दिव्य ज्योति का प्रकटीकरण हुआ, जिन्होंने तत्कालीन भक्तिमार्ग के प्रख्यात संत सद्गुरु रामानंद जी महाराज के सानिध्य में अपनी तपस्या और साधना के माध्यम से सिद्धि प्राप्त की थी। आज उसी सिद्धि के प्रसाद स्वरूप मानवता के कल्याण का मार्ग किस तरह प्रशस्त हो रहा है, ये हम सबको स्पष्ट दिखाई देता है। मैं आज सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और सीर गोवर्धन से जुड़े सभी शुभचिंतको के प्रति लख लख बधाई देता हूं। हम सब जानते हैं कि भक्ति के साथ-साथ कर्मसाधना को सद्गुरु ने सदैव महत्व दिया। उन्होंने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कह के समाज को कर्म का संदेश दिया। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ‘जय भीम’ का नारा लगाकर लोगों से की ये ख़ास अपील… इसी क्रम में अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मंदिर पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद ने संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया और जन्मस्थली पर पहुंचे लोगों को जयंती की मंगलकामना दी और कौम को एकजुट करके रहने की अपील की। जय भीम, जय भारत, सदगुरु रविदास शक्ति अमर रहे के नारे लगाने के बाद कहा कि पूरी दुनिया जयंती मना रही है। हमें गर्व होना चाहिए हम उनके बच्चे हैं। रविदास जयंती के मौके पर कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। रविदास जयंती मेले में गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी रविदास जयंती के मौके पर यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मेला क्षेत्र में रविवार की सुबह चाय की दुकान पर रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों व फायरब्रिगेड की टीम के साथ सेवादारों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चाय की दुकान फ़ैज़ चलाते है। फैज ने बताया कि दुकान में सिलेंडर रखा हुआ था। उसमें अचानक गैस लीकेज होने लगी। इसकी वजह से आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर धू-धूकर जलने लगा और आग की लपटों से घिर गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुआ। Post Views: 138