Uncategorised मुंबई में नौकरी का लालच देकर करोड़ों की ठगी; जानकर उड़ जायेंगे होश! 21st February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना काल के बाद से बेरोजगारी बढ़ी है, इसलिए लोग ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर अप्लाई कर रहे हैं। इसका फायदा साइबर क्रिमिनल उठा रहे हैं। मांटुगा पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह भंडाफोड़ किया है, जो जॉब्स पोर्टलों के जरिए विदेशों में नौकरियां दिलाने का लालच देकर ठगी किया करता था। आरोपियों के नाम विकास यादव (22) और ऋषभ दूबे (23) हैं। दोनों सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहते हैं। आरोप है कि वहीं से फर्जी कॉलसेंटर चलाकर ये लोग ठगी करते थे। इनके खाते से पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये बरामद किए हैं। खाते को फ्रीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन्होंने इतनी रकम सिर्फ 6 महीने में ठगी है। अडिशनल सीपी अनिल कंभारे, डीसीपी प्रवीण मुंढे के मार्गदर्शन में पीआई दिंगबर पगारे ने यह कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहते हैं। आरोप है कि वहीं से फर्जी कॉलसेंटर चलाकर ये लोग ठगी करते थे। इनके खाते से पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये बरामद किए हैं। खाते को फ्रीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन्होंने इतनी रकम सिर्फ 6 महीने में ठगी है। अडिशनल सीपी अनिल कंभारे, डीसीपी प्रवीण मुंढे के मार्गदर्शन में पीआई दिंगबर पगारे ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, दुबई और मस्कट समेत अन्य देशों में नौकरी की चाह रखने वालों को आरोपी टारगेट करते थे। आरोपियों ने टाइम्स जॉब डॉट कॉम और नौकरी जॉब्स डॉट कॉम से अपनी फर्जी कंपनी का टाइअप करवाया था, इसलिए इन्हें आसानी से नौकरी मुहैया कराने वाली कंपनियों से आवेदकों का डेटा मिल जाता था। इसी डेटा से मिले नंबरों पर कॉल कर आरोपी अपना शिकार खोजते थे। एक सिम से 15 कॉल! आरोपी सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं, इसलिए टेक्निकल नॉलेज का फायदा उठाकर ये लोग एक सिम कार्ड से 12 से 15 लोगों को ही कॉल करते थे। इसके बाद सिम को तोड़कर फेंक देते थे। कॉल करने के लिए चार-पांच लोगों को हायर किया हुआ था। जिन लोगों को विदेशों में मोटी पगार पर नौकरी चाहिए होती थी उससे सिलेक्शन, सिक्युरिटी मनी, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर लाखों रुपये ऑनलाइन जमा करवाते थे। जांच अधिकारी दिंगबर पगारे के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ दादर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग अनिल क्षीरसागर ने 1.78 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। जांच के दौरान इन आरोपियों का लिंक तमिलनाडु, ठाणे, कर्नाटक, यूपी के सहारनपुर, तेलंगाना, हैदराबाद, सायबराबाद, गुरुग्राम आदि जगहों से मिला है। इनके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी आदि के केस भी दर्ज हैं। नौकरी के झांसे से ऐसे बचें- – ऑनलाइन नौकरी खोजते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें… – यदि आपको किसी वेबसाइट पर आकर्षक नौकरी का विज्ञापन दिखे, जिनमें विदेशों में काम, मोटी पगार और घर बैठे वेतन आदि की जिक्र हो, तो सावधान हो जाएं। – नौकरी करने से पहले उसकी खुद से जांच करें। – जिस नंबर या मेल से जॉब ऑफर आया है, उसकी जांच करें। – ऑनलाइन नौकरी के बदले पहले पैसे न दें। – बिना पहचान वाले जॉब सर्चिंग पोर्टल को पेमेंट न करें। – रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग, सिक्युरिटी मनी या लैपटॉप के नाम पर पैसे न दें। Post Views: 208