दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नए मामले, एक मरीज की मौत! 3rd April 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 248 नए मामले सामने आये और एक शख्स की मौत भी हो गई. हालांकि, इस दौरान 203 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3532 हो गई है. महाराष्ट्र के सतारा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 6 दिनों में यहां कोरोना के 52 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. दो मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. जिला सर्जन डॉ. सुभाष चव्हाण ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने की अपील की है. पुणे और नासिक में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पुणे नगर निगम में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है. पुणे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 39 मरीज पुणे शहर में मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर हो रही जांच राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. मुंबई, नागपुर और पुणे एयरपोर्ट पर यह स्क्रीनिंग पिछले साल 24 दिसंबर से ही की जा रही है. रविवार को महाराष्ट्र में 562 जबकि शनिवार को 669 केस दर्ज किये गए थे. महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3641 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 0.05% हो गए हैं, वहीं देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.76% है. कोरोना को लेकर पूरे देश में बिगड़ रहे हैं हालात महाराष्ट्र के अलावा पूरे देश में भी कोरोना को लेकर हालात एक बार फिर से गंभीर होते चले जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,641 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. नए मामलों के साथ पूरे भारत में कोरोना के 20,219 एक्टिव केस हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को डाटा रिलीज कर यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु दर 1.82% राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.82% हैं. महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के 8,66,46,434 टेस्ट किये गए हैं जिनमें से 81,45,590 (9.40%) टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. कल से लेकर अब तक 11 लोगों की मौत वहीं कल से लेकर अब तक पूरे देश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन मौतें महाराष्ट्र और एक-एक मौत दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में दर्ज हुई है. केरल में कोरोना से यह चौथी मौत है. देश में 5,30,892 हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,30,892 हो गई है. इसी के साथ देश में दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेड 6.12 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत हो गया है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.41 करोड़ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 कोरोड़ लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है. Post Views: 108