चुनावी हलचलनांदेड़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य राज ठाकरे की ललकार- नेहरू – इंदिरा को गाली देते हैं PM मोदी, फिर भी उन्हीं को कॉपी करते हैं 14th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को गाली देते हैं लेकिन फिर भी उन्हीं को कॉपी करते हैं। मोदी ने ‘प्रधान सेवक’ शब्द किया कॉपी : राज ठाकरे राज ने नांदेड़ में कहा, प्रधान सेवक शब्द सबसे पहले देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिया था। नयी दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में एक पट्टिका लगी हुई है, जिस पर पंडित नेहरू के हवाले से लिखा है, इस देश की जनता हमें प्रधानमंत्री ना कहे, प्रथम सेवक कहे। उन्होंने आगे कहा, लेकिन उन्होंने (मोदी) सिर्फ ‘प्रथम सेवक’ को बदल कर ‘प्रधान सेवक’ कर दिया।राज ठाकरे ने नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आप नेहरू और इंदिरा गांधी को गाली देते रहे, लेकिन आप अभी भी उनकी कॉपी करते हैं। पिछले पांच सालों के दौरान आपने हर मुद्दे पर सिर्फ झूठ बोला है। सभा के दौरान राज ठाकरे ने स्क्रिन पर मोदी के पुराने भाषण दिखाए और उसके बाद उन्होंने अपने इस तर्क को साबित करने के लिए एक पुराने अखबार की क्लिप भी पेश की। राज ने ठाकरे नांदेड़ के मशहूर ‘हुजूर साहिब’ गुरुद्वारा में मत्था भी टेका. Post Views: 250