दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ BJP ने किया 10 नेताओं को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त 9th July 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं। आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर एक बड़ी बैठक हुई, इसके बाद बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा की गई। राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों में कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी जगह दी गई है। झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय को भी जगह दी गई है। बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को भी कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी की इस बैठक में संगठन में बदलाव, चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन का दौर चल रहा है और रोज-रोज नए फैसले लिए जा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी ने कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। रविवार को दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों की बैठक हैदराबाद में होगी। जिसमें दक्षिण के राज्यों में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न मंत्रियों और पार्टी नेताओं के बीच बैठकों के बाद ये अटकलें और तेज हो गई हैं कि मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हो सकता है। Post Views: 123