उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से लगी आग, दो मासूमों संग जिंदा जली मां; गांव में छाया मातम 15th October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रविवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से भीषण आग लग गई। हादसे में मां व दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों की कानपुर में इलाज दौरान मौत हो गई। तीनों का शव शाम को गांव में पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी उमेश विश्वकर्मा फर्नीचर का कारीगर है। वह सुबह बहुआ स्थित दुकान में काम पर गया था। उसकी पत्नी अल्का देवी (27) करीब साढ़े 10 बजे गैस चूल्हे में खाना पका रही थी। कमरे में ही बेटा गौरव कुमार (5) और बेटी परी (2) मौजूद थे। पति ने बताया कि नवरात्रि का प्रथम दिन उसका व्रत था। वह सुबह घर से काम पर चला गया था। गैस सिलेंडर पाइप में लीकेज होने की वजह से पत्नी आग की चपेट में आ गई। दोनों बच्चे लगता है कि पत्नी को बचाने में झुलस गए। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। खबर मिलते ही मैं घर पहुंचा। घर से तीनों को जिला अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने तीनों की हालत नाजुक देखकर कानपुर हैलट रेफर किया। कानपुर में इलाज दौरान तीनों की बारी-बारी से मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल, कोई आरोप नहीं लगाया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। Post Views: 188