ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश Guna Bus Accident: 13 मौतों को लेकर एक्शन के मूड में CM मोहन यादव, कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज, RTO और CMO सस्पेंड 28th December 2023 networkmahanagar 🔊 Listen to this इंदौर: मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार रात हुए बस हादसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में कलेक्टर, एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सहित परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पद से हटाया गया है. मामले में ताबड़तोड़ हुई कार्रवाई से पहले सीएम मोहन यादव ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. सीएम मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखेगा. इस तरह की घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सरकार ने एक चार सदस्यीय कमेटी भी गठित की है, जांच समिति गंभीरता से घटना की जांचकर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने पूरे प्रदेश के लिए बसों की जांच-पड़ताल के लिए निर्देश जारी किए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिना वैध दस्तावेजों के बस संचालन मामले में आरटीओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गुना आरटीओ रवि बारेलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड देरी से पहुंचने को लेकर गुना सीएमओ बीडी कतरोलिया को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि इस दर्दनाक बस हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए. गुना जिले में डंपर से टक्कर के बाद एक निजी बस में अचानक आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 13 हो गई. वहीं घायलों की संख्या 17 है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार रात करीब 9 बजे गुना-आरोन रोड पर डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई थी. अब तक 13 लोग लापता भी हैं और 17 यात्री झुलसने से घायल हुए हैं. बस एक भाजपा नेता के बड़े भाई की बताई जा रही है. इससे पहले मोहन यादव ने कहा था कि ‘जवाबदारों को छोड़ेंगे नहीं’, जांच के आदेश दिए हैं, अगर बस की परमिट नहीं थी तो उस पर केस किया जाएगा. जवाबदारों में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. घटना को लेकर मेरे ‘मन’ में अत्यंत पीड़ा है: सीएम सीएम मोहन यादव ने कहा- ‘मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है. सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गुना हादसा मामले को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है. मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है’. पीएम मोदी ने मौत पर दु:ख जताया! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दु:ख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में जुटा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मोदी के हवाले से कहा- ‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं.’ इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा- ‘मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दु:खद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा- ‘मध्य प्रदेश के गुना में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।’ गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा- ‘मध्य प्रदेश के गुना में बस में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। ईश्वर इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’ गुना बस हादसे की निष्पक्ष जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी दुर्घटना के कारणों, बस और डंपर की विभिन्न प्रकार की अनुमतियां आदि की जांच, आग लगने के कारण एवं उत्तरदायी विभागों की जांच समेत विभिन्न पहलुओं पर 3 दिन में अपनी रिपोर्ट गुना कलेक्टर को सौंपेगी। https://t.co/E3xBMkRmLK — Jansampark MP (@JansamparkMP) December 28, 2023 Post Views: 218