ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Antop Hill में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर उत्तर भारतीय टैक्सी ड्राइवर पर जानलेवा हमला; FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 26th March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मादर…(गाली पूरी लिखी नहीं जा सकती) तुझे मैं जान से मार दूंगा! मुंबई: अंटॉपहिल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सायन-कोलीवाडा के मक्कावाड़ी में पंचवटी बेकरी (Panchvati Bakery) के समीप सोमवार को यानी होली के दिन शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक दबंग युवक ने 38 वर्षीय बबलू सिंह के साथ गाली-गलौज किया और मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बबलू सिंह को इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बबलू सिंह एरिया के स्थानिक रहवासी हैं। वे तक़रीबन 20 वर्षों से पत्नी और दो अल्पवयस्क बच्चों समेत यहां रहते हैं और पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं। होली के दिन धारावी-कुंभारवाड़ा से उनके रिश्तेदार राजू सिंह (50) उनके यहाँ होली मिलने आए थे। बबलू सिंह रात्रि करीब 10 बजे उन्हें छोड़ने के लिए घर से बाहर शुक्ला होटल तक आए थे। तभी अचानक शराब के नशे में धुत 28 वर्षीय युवक रघु मुर्गेश देवेंद्र वहां आ धमकता है और बबलू से शराब पीने के लिए जबरन पैसे मांगता है, पैसे देने से इनकार करने पर वह गाली-गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है। इतने में पास ही पड़े पत्थर से वह बबलू सिंह पर जोरदार हमला बोल देता है। जिससे उनके बाईं आंख के भौंहे से खून निकलने लगता है और होठ के ऊपरी हिस्से में भीतर गंभीर चोट आ जाती है। नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि आये दिन इस सड़क पर मारपीट और गुंडागर्दी से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है। उन्होंने बताया कि कुछ ही महीने पहले छोला-भटूरा वाले सरदार जी को सरेआम दिनदहाड़े एक छोकरा तलवार से हमला करने जा रहा था। तभी वहाँ मौजूद कई मद्रासी महिलाओं ने उसे रोक लिया था, जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ता हुआ देख बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को भी आरोपी ने धमकाया की कि बीच में जो आएगा उसे भी नहीं छोडूंगा। जिससे लोग डरवश पीछे हट गए। फिर अचानक हुए जानलेवा हमले से बचने का प्रयास करते हुए बबलू सिंह भागते-भागते अंटॉपहिल पुलिस की शरण में गए और आपबीती बताई। फ़िलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक रघु को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया है। FIR Copy… Post Views: 844