उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य प्रोटोकॉल तोड़कर PM मोदी ने रोका काफिला; बच्चों से सुनी कविता, हाथ में घड़ी देखकर समय भी पूछा…! 26th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन किए। मंदिर से कलेक्ट्रेट जाते समय सड़क किनारे खड़े प्राथमिक स्कूल के बच्चों को देखकर PM मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनके बीच पहुंचे। मोदी ने यहां बच्चों से कविता सुनी और उनका हौसला बढ़ाया। हाथ में घड़ी देखकर PM ने बच्चों से पूछा समय :अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को पाकर बच्चे खुश हो उठे। मोदी ने बच्चों से कविता सुनी। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाया, हम छोटे-छोटे बच्चे हैं दाँत हमारे कच्चे हैं। हम भी लड़ने जाएंगे, सीने पे गोली खाएंगे दुश्मन को मार भगाएंगे…। तभी उन्होंने एक बच्ची के हाथ में घड़ी देखकर उससे समय भी पूछा। कहा कि, आप सभी को समय देखना आता है? इसके बाद वे नामांकन करने निकल गए। पीएम मोदी ने बच्चों के साथ का यह वीडियो ट्वीट किया है। Lively interaction with my young friends! Look at what they’re singing. pic.twitter.com/qdDlGIDosW— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2019 Post Views: 272