चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति क्षेत्र की जनता को करना पड़ रहा कई बड़ी मूलभूत समस्याओं का सामना! 17th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this चुनाव जीता तो समस्या मुक्त होगा सायन-कोलीवाड़ा: CA Vetteshwar Periyanadar मुंबई: सायन-कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सीए वेट्टेश्वर पेरियानडार को सभी समुदाय का जोरदार समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। वे मतदाताओं से २० नवम्बर को चुनाव चिन्ह ‘माइक’ पर मोहर लगाकर भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील कर रहे हैं। प्रभावशाली व शिक्षित उम्मीदवार श्री पेरियानडार अपने पदयात्रा के दौरान गली-मुहल्लों में पहुंचकर जनता से अपनी जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा। उनका कहना है कि मैं आरोग्य, शिक्षा, रोजगार और महिला सुरक्षा के साथ क्षेत्र के चौमुखी विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहा हूं और चुनाव प्रचार के दौरान मुझे जनता से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लोग पुराने की जगह नए चेहरे को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सीए पेरियानडार अपने कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं से स्वयं घर-घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं और उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं तो राजनीति में नया हूँ, लेकिन जनता की समस्याएं सालों-साल पुरानी है। आज भी यहां की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि नेता सिर्फ वोट के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान मैंने प्रत्यक्ष रूप से इस क्षेत्र की कई ऐसी गलियां देखी जहां एक आदमी सिंगल सीधे नहीं आ-जा सकता। इनके घर में बीमार बुजुर्ग हैं तो उसे समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता। इसके अलावा यहां वाटर, गटर, मीटर की तो सबसे बड़ी समस्या है। यहां पीने के पानी और शौचालय के लिए आज भी लम्बी लाइन लगानी पड़ती है। सुबह कितने लोग पीने के पानी भरने के चक्कर में अपने काम पर नहीं जा पाते। कचरे की समस्या जस की तस है। झाड़ू और कचरा कलेक्शन वाले लोग महीने-पंद्रह दिन में एक बार दिखाई देते हैं। जबकि बीएमसी उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से पगार देती है। सीए वेट्टेश्वर पेरियानडार ने कहा है कि मैं लगभग पिछले ८-१० वर्षों से इस एरिया के लोगों की सेवा में कार्यरत हूँ। उनकी मूलभूत समस्याओं से भलीभांति अवगत हूं और मैं चुनाव के दौरान लोगों से जो वादे कर रहा हूं, उसे जीतकर आने पर सौ प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। श्री पेरियानडार ने कहा है कि यहां धारावी से भी बड़ा स्लम इलाका है, लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ धारावी की तरफ है। सायन-कोलीवाड़ा के विकास के बारे में यहां के विधायक और सांसद का ध्यान नहीं जाता, नहीं तो आज इस विधानसभा का इतना बुरा हाल नहीं होता और यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहती। उन्होंने आगे कहा कि सायन-कोलीवाड़ा को समस्या मुक्त बनाना उनका सपना है। Post Views: 109