ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Mumbai: लोकल ट्रेन के यात्रियों पर पानी से भरे गुब्बारे और प्लास्टिक की थैलियां फेंकने वालों पर रेलवे की कड़ी चेतावनी

नेटवर्क महानगर / मुंबई
होली के दौरान मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों पर पानी से भरे गुब्बारे और प्लास्टिक की थैलियां फेंकने वाले व्यक्तियों द्वारा उत्पन्न होने वाले खतरों को लेकर रेलवे ने कड़ी चेतावनी जारी की है। यात्रियों पर गुब्बारा और थैलियां फेंक कर उनकी जान को खतरे में डालने वाले व्यक्तियों पर 2,500 रुपये का जुर्माना और संभावित रूप से तीन महीने की जेल या दोनों हो सकते हैं। रेलवे पुलिस ने ये एहतियाती उपाय होली के अवसर पर त्योहार के उत्साह से जुड़े जोखिमों को कम करने के तहत किया है।

बता दें सेंट्रल रेलवे पर सायन, वडाला, कुर्ला और पश्चिमी रेलवे पर बांद्रा, माहिम जैसे कई क्षेत्रों में यात्रियों पर गुब्बारे फेंकने की प्रथा प्रचलित है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य उन सुरक्षा चिंताओं को दूर करना है जो तब उत्पन्न होती हैं जब शरारती तत्व यात्रियों को निशाना बनाते हैं, खासकर उन यात्रियों को जो दरवाजे और खिड़कियों के पास होते हैं, जिससे ट्रेन की स्‍पीड को भी संभावित नुकसान होता है।

2010 सिविल सेवा बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी व पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) विनीत अभिषेक ने होली को सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘होली’ खुशी का त्योहार है, इसलिए रंगों के त्योहार को सुरक्षित तरीके से मनाना जरूरी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हम जीआरपी और आरपीएफ की मदद से पटरियों के किनारे की बस्तियों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं।

वहीं, रेलवे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम ने भी आश्वासन देते हुए कहा, अगर रेल यात्रियों की जान को खतरा है, तो उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि होली मनाते समय रेल यात्रियों को कोई परेशानी न हो।