उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP: गोपीगंज में पालिकाध्यक्ष के बेटे को युवकों ने पीटा; दो समुदाय के बीच तनाव का माहौल

नेटवर्क महानगर / गोपीगंज
होली की रात नगरपालिकाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के बेटे विशेष गुप्ता के साथ कुछ युवकों के साथ मारपीट हो गई। आरोप है कि विशेष समुदाय के युवकों ने पालिकाध्यक्ष के बेटे की पिटाई कर दी। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण नगर में तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल श्याम बिहारी और चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। नगर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया। सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की और घटना के बारे में जानकारी ली। पालिकाध्यक्ष के बेटे की पिटाई को लेकर नगर में तनाव देखा जा रहा है। पालिकाध्यक्ष के आवास पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर डटी रही। इस मामले में पुलिस ने कारवाई का आश्वाशन दिया है।