ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: गोवंडी में नाले के पास कचरे के ढेर में मिला नाबालिग लड़की की लाश; फैली सनसनी 10th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई गोवंडी के शिवाजी नगर में रहने वाली ज़ैनब (14), जो तीन दिन पहले लापता हो गई थी, उसकी लाश शनिवार सुबह दुर्गा सेवा संघ के पास एक खुले नाले में कचरे के नीचे से बरामद हुई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। परिजनों के मुताबिक, ज़ैनब परसों रात करीब 10 बजे घर से कचरे की थैली फेंकने के लिए बाहर गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। उसके पिता इकबाल ने तत्काल पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गई और खोजबीन के नाम पर कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए। आज सुबह जब इलाके में रहने वाले कुछ लोगों ने दुर्गा सेवा संघ के सामने नाले से तेज दुर्गंध की शिकायत की, तो स्थानीय निवासियों ने कचरे को हटाकर देखा, जहां जैनब का शव बुरी हालत में मिला। इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने मनपा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नाले के दोनों ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है और हर साल ऐसे हादसे होते हैं। यहां न तो चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं और न ही कोई स्थायी समाधान किया गया है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से नाले के दोनों ओर मजबूत सुरक्षा दीवार बनाई जाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी और ज़ैनब की जान न जाए। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने अब भी कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। Post Views: 8