ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: ”Access Fin Services” ने 5 हजार निवेशकों से की 900 करोड़ की ठगी! 12th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई दादर की टॉरेस धोखाधड़ी जैसी एक चौंकाने वाली घटना में चेम्बूर स्थित एक वित्तीय कंपनी ”Ms. Access Fin Services” ने करीब 5000 निवेशकों से 800 से 900 करोड़ रुपये की ठगी की है। कंपनी ने हर महीने ज्यादा ब्याज देने का वादा किया था। अब कंपनी का ऑफिस बंद होने वाला है और मालिक प्रवीण ओभान फरार है और वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, माटुंगा निवासी वरिष्ठ नागरिक जेम्स नाडार इस धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि दो साल पहले मैंने चेम्बूर ऑफिस में प्रवीण ओभान से मुलाकात की थी। उसने कहा कि मैं अपनी पेंशन की राशि निवेश करूं और हर महीने 10% से 20% ब्याज दूंगा। मैंने उस पर भरोसा किया और 12 लाख रुपये निवेश किए। पहले एक-दो महीने थोड़ा ब्याज मिला, फिर बंद हो गया। मैं बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पैसा वापस नहीं मिला। उल्टा, मुझे गुंडों और बाउंसरों से धमकी दी गई। नडार ने बताया कि रोज़ाना सैकड़ों निवेशक अपने पैसे वापस मांगने ऑफिस आ रहे थे, लेकिन किसी को जवाब नहीं मिल रहा था। मुझे समझ आ गया कि यह भी ‘टॉरेस ज्वैलर्स’ धोखाधड़ी जैसा बड़ा घोटाला बनने वाला है। मैंने तुरंत पुलिस को बुलाया तभी गोवंडी पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर आए और मुझे ऑफिस के ऊपर ले गए। मैंने दो महिला स्टाफ से शिकायत की, लेकिन उन्होंने बदतमीजी से जवाब दिया और कहा कि थाने में जाओ, उनका मालिक सब देख लेगा। बाद में नडार ने गोवंडी पोलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। वहां, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले से कई निवेशकों ने शिकायतें दी हुई हैं। हम सभी के बयान दर्ज कर रहे हैं और उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। मामला आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपा जा सकता है। नडार ने यह भी बताया कि प्रवीण ओभान के पास चेम्बूर, नवी मुंबई, और सायन-कोलीवाडा में कई संपत्तियाँ हैं। उन्होंने जांच में सहायता के लिए प्रवीण के मोबाइल नंबर (9321553105, 9137812180, 9987221428) भी साझा किए हैं। नडार ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती से निवेदन करता हूं कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने परिमंडल- 4 और 6 के डीसीपी के अलावा EOW में शिकायतें दर्ज कराई हैं और जल्द कार्रवाई की मांग की है। Post Views: 10