ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

Mumbai: ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में श्री सनातन धर्म सभा का पूर्व ट्रस्टी!

शमशेर तलवार पर दान के 66 लाख रूपये गबन करने का आरोप…!

इस मामले में जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां…?

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जीटीबी नगर स्थित ”श्री सनातन धर्म सभा” ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी शमशेर तलवार को ट्रस्ट के फंड से 66 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शमशेर तलवार को 24 मई को दिल्ली से पकड़ा गया और शनिवार को मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 28 मई तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला 14 जनवरी 2025 को तब सामने आया, जब कैटरिंग का व्यवसाय करने वाले सत्यम कोहली ने एंटॉपहिल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर में शमशेर तलवार, उसकी पत्नी अदिति तलवार और कई अन्य ट्रस्टियों का नाम भी लिया गया था, जिसमें उन पर 2019 से “श्री सनातन धर्म सभा ट्रस्ट” और कोलीवाड़ा सनातन धर्म सभा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा क्रिकेट खेलने के लिए इस्तेमाल होने वाले नेट की खरीददारी में घपला एवं एकत्र किए गए दान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था, जिससे काफी वित्तीय नुकसान हुआ था।

वहीं, मुख्य आरोपी के तौर पर पहचान के बाद शमशेर तलवार ने सत्र न्यायालय, बॉम्बे हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी परन्तु तीनों स्तरों पर उसे कोई राहत नहीं मिली। जिससे ईओडब्ल्यू द्वारा उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया।

ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने खुलासा किया कि दान की राशि को बड़ी मात्रा में निजी खर्चों और फर्जी बिलों के माध्यम से निकाला गया। जांचकर्ताओं को ट्रस्ट के स्वामित्व वाली संपत्तियों के प्रबंधन और उपयोग में अनियमितताओं का भी संदेह है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी अब ट्रस्ट के वित्तीय लेन-देन और अन्य ट्रस्टियों की भूमिका को शामिल करने के लिए जांच का विस्तार कर रहे हैं। ट्रस्ट के दस्तावेजों और संपत्तियों का गहन जांच की जा रही है, इस मामले में कुछ और संदेहात्मक आरोपियों के खिलाफ जांच तेज की जाएगी। फिलहाल, यह मामला ट्रस्ट जैसे धार्मिक और सामाजिक संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करते हैं?