दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य राष्ट्रपति कोविंद ने तीन तलाक बिल पर लगाई मुहर 1st August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this NDA-2 के पहले संसदीय सत्र में अब तक 10 विधेयक पास नयी दिल्ली, गाम्बिया दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को तीन तलाक (मुस्लिम महिला-विवाह अधिकार संरक्षण) बिल पर हस्ताक्षर कर दिए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार-2 के पहले संसदीय सत्र में अब तक 10 विधेयक पास हो गए। 17वीं लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद यह सभी विधेयक कोविंद के पास भेजे गए हैं। तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है। बाकी 9 विधेयक भी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएंगे। तीन तलाक कानून के तहत अब तीन तलाक देने के दोषी पुरुष को 3 साल की सजा सुनाई जा सकेगी। पीड़ित महिलाएं अपने और नाबालिग बच्चों के लिए गुजारे-भत्ते की मांग कर सकेंगी। मंगलवार को राज्यसभा में पास हुआ थाइन सभी 10 विधेयकों में तीन तलाक बिल यानी मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019 खास रहा। तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पास हो गया था। राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े। बिल 25 जुलाई को लोकसभा से पास हो चुका था। 10 विधेयक, जो दोनों सदनों में पास हुए* मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019* भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2019* कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2019* अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध विधेयक, 2019* जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक* आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक, 2019* नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र बिल, 2019* होम्योपेथी केंद्र परिषद (संशोधन) विधेयक, 2019* विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019* केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षकों के संवर्ग में आरक्षण) विधेयक, 2019 Post Views: 171