दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड समेत दो आतंकी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंगलवार को पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड समेत दो खूंखार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले की साजिश में शामिल फयाज पंजू को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में उसका एक अन्य साथी शानू शौकत भी मारा गया है। फयाज पंजू जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था, उसे ढेर करने के बाद आर्मी ने अपने एक ट्वीट में इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए लीडरलेस जैश का दावा किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के बिजबहेड़ा में इनपुट मिलने के बाद एनकाउंटर शुरू किया गया था, जिसमें पंजू अपने एक साथी के साथ मारा गया। पंजू पुलवामा के खूंखार आतंकी हमले में शामिल था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। यही नहीं इसी साल 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में भी वह शामिल था, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई थी। खुद सेना ने इस सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि अब जैश लीडरलेस हो गया है। हैशटैग लीडरलेस जैश के साथ ट्वीट करते हुए सेना ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों फयाज पंजू और शानू शौकत को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को राज्य के अनंतनाग जिले में जैश के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ ने यहां के बिजबेहड़ा इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद आतंकियों ने जब जवानों पर गोलाबारी शुरू की तो सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक मकान में दो दहशतगर्दों को घेर लिया।