ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य ATS ने मुंबई में फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का किया भंडाफोड़, सात गिरफ्तार 11th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाणे जिले से अवैध रूप से संचालित हो रहे टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 513 फर्जी सिम, कई टेलीफोन उपकरण, 3 लैपटॉप, 4 डेस्कटॉप, 11 मोबाइल फोन, एक सर्वर, और 7 वाईफाई राऊटर और कुछ अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि ये वीवोआईपी इंटरनेट कॉल के द्वारा लोकल नंबर को यूएई और खाड़ी देशों में रूट करने का काम करते थे। पुलिस उपायुक्त एटीएस डॉ. विनय राठोड़ ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में एटीएस ने पांच जगहों पर छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त सामानों की कीमत तकरीबन साढ़े 6 लाख रुपए है। यह वीओआईपी कॉल के द्वारा सरकार को तकरीबन 37 करोड़ का चूना लगा चुके हैं। यह एक्सचेंज मुंबई में था और इससे देश के किसी भी हिस्से से फोन कर खाड़ी देशों में रूट किया जाता था। पकड़े गए सभी आरोपी किसी न किसी रूप से फोन और इंटरनेट के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। फिलहाल इनके संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में एटीएस की टीम जांच कर रही है। एटीएस प्रमुख ADG देवन भारती, पुलिस उपायुक्त एटीएस डॉ. विनय राठोड़, सहायक पुलिस आयुक्त एटीएस श्रीपाद काले के मार्गदर्शन में शिवाजी नगर, गोवंडी, वरली, मस्जिद बंदर, डोंगरी, कल्याण, पनवेल, नवी मुंबई इलाको में छापेमारी कर अनाधिकृत तरीके से चलाएं जा रहे टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया गया। Post Views: 191