उत्तर प्रदेशराजनीतिशहर और राज्य BJP विधायिका के बिगड़े बोल : कहा-मायावती ना तो महिला में हैं, ना पुरुष में.. 19th January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this चंदौली, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक साधना सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया है। साधना ने मायावती के बारे में कहा कि वह ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष लगती हैं। साधना सिंह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी महिला तो किन्नरों से भी बदतर हैं। साधना सिंह के विवादित बयान के बाद बीएसपी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है।साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। इनका सबकुछ लुट गया लेकिन फिर भी इन्होंने कुर्सी के लिए अपमान पी लिया।उन्होंने आगे कहा, जिस दिन महिला का ब्लाउज, पेटीकोट और साड़ी फट जाए, वह महिला सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है। वह तो किन्नर से भी ज्यादा बद्तर है क्योंकि वह तो ना नर है और ना महिला है।बता दें कि साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से विधायक हैं। दूसरी ओर बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए। Post Views: 226