ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर BMC मेहरबान: मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत अन्य 7 मंत्रियों के सरकारी आवासों पर लाखों रूपये पानी का बिल बकाया! 3rd April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: आम मुंबईकर यदि दो-तीन महीने से ज्यादा पानी के बिल का बकाया कर ले तो बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) आपका पानी कनेक्शन काट देती है, परंतु महानगरपालिका, मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के सरकारी आवास पर मेहरबान है, क्योंकि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर पानी का लाखों रूपये बकाया है! आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने पानी के बकायादारों की सूचना एकत्रित किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 95 लाख 12 हजार 236 रूपये पानी का बिल बकाया है! जिन मंत्रियों के सरकारी आवासों के पानी का बिल बकाया है उनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (वर्षा बंगला, नंदनवन), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, (सागर, मेघदूत), उपमुख्यमंत्री अजित पवार (देवगिरी), मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (पर्णकुटी), मंत्री राधा कृष्ण विखे पाटील (रॉयलस्टोन), डॉ. विजयकुमार गावित आदिवासी मंत्री (चित्रकूट), गिरीश महाजन, ग्रामविकास व पंचायतराज मंत्री (सेवासदन), गुलाबराव पाटील (जेतवन), दीपक केसकर रामटेक, उदय सामंत (मुक्तागीरी) एवं सह्याद्री अतिथीगृह इत्यादि का नाम शामिल है. आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख के अनुसार, अगर सरकारी विभाग समय पर पानी का बिल नहीं भरता है, तो फिर सामान्य जनता बकाये पानी का बिल कैसे भरेगी? क्या मनपा आयुक्त बकायेदार मंत्रियों के आवासों का पानी खंडित करने की हिम्मत दिखाएंगे? ऐसा सवाल शेख ने किया है. Post Views: 257