दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर CBI की हिरासत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय! 25th September 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को उनकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की ओर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कर्मचारियों के कथित अवैध फोन टैपिंग के संबंध में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेश (CBI) ने चार दिन की हिरासत में लिया है। पांडेय अपने खिलाफ जांच के सिलसिले में पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की न्यायिक हिरासत में हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने यहां स्पेशल सीबीआई कोर्ट से टैपिंग मामले के संबंध में पांडेय की हिरासत का अनुरोध किया था। इस पर कोर्ट ने उन्हें चार दिन की हिरासत दी है। इस दौरान एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी। पूर्व पुलिस आयुक्त पुलिस संजय पांडेय और एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण के अलावा सीबीआई ने एनएसई के एक अन्य पूर्व सीईओ और एमडी रवि नारायण को भी मामले में नामजद किया है। सीबीआई के मुताबिक, आरोप हैं कि एनएसई का सुरक्षा ऑडिट करने वाली कंपनियों में से एक ‘आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ ने 2009-17 के दौरान अवैध रूप से एनएसई कर्मचारियों के फोन टैप किए थे। कंपनी को मार्च 2001 में पांडेय ने शुरू किया था और उन्होंने मई 2006 में इसके निदेशक का पद छोड़ दिया। उनके बेटे और मां ने कंपनी की जिम्मेदारी संभाली। गौरतलब है कि संजय पांडेय 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने चार महीने के कार्यकाल से पहले, उन्होंने महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में भी सेवाएं दीं थी। Post Views: 205