दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने बदला इस एयरपोर्ट का नाम; अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा

‘मन की बात’ में यह भी बोले पीएम मोदी…

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 93वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि चीतों के आने से देश के 130 करोड़ लोग खुश हैं, गर्व से भरे हुए हैं। यह भारत का प्रकृति प्रेम है। प्रधानमंत्री ने लोगों से चीतों के नामकरण को लेकर भी सुझाव मांगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों पश्चात् देशवासी चीतों को देख सकेंगे।

इसके साथ ही ‘मन की बात’ में मोदी ने कहा कि मैं सिर्फ दो शब्द कहूंगा किन्तु मुझे पता है, आपका जोश चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा। ये दो शब्द हैं सर्जिकल स्‍ट्राइक। हमारे देश में ‘अमृत महोत्सव’ का जो अभियान चल रहा है उन्हें हम पूरे मनोयोग से सेलिब्रेट करें, अपनी खुशियों को सबके साथ साझा करें। इस वक़्त देश में चारों ओर उत्सव की रौनक है। कल नवरात्रि का पहला दिन है। इसमें हम देवी के पहले स्वरूप ‘मां शैलपुत्री’ की उपासना करेंगे। यहां से 9 दिनों का नियम-संयम एवं उपवास, फिर विजयदशमी का पर्व भी होगा। यानि, एक प्रकार से देखें तो हम पाएंगे कि हमारे पर्वों में आस्था एवं आध्यात्मिकता के साथ-साथ कितना गहरा संदेश भी छिपा है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह को याद करने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर युवा भगत सिंह को याद करे। उन्होंने ये भी कहा कि चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम ‘भगत सिंह’ के नाम पर होगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने योग पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि योग से आत्मविश्वास बढ़ता है। जलवायु परिवर्तन का जिक्र करते हुए उन्‍होंने देशवासियों से तटों को साफ रखने की अपील की।

साथ ही पीएम मोदी ने मेरठ नगर निगम के कबाड़ से जुगाड़ अभियान की प्रशंसा की। बेकार हो चुके हाथ ठेले के पहिए, पैडिल से तैयार किये गए चौराहों के सौन्‍दर्यकरण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस मुहिम की विशेषता है कि लोहे का स्‍कैप, पुराने ट्रायर, ड्रम जैसी बेकार चीजों का प्रयोग किया जा रहा है। कम खर्चो में सार्वजनिक स्‍थलों का सौन्‍दर्यकरण कैसे हो, यह अभियान देश के लिए मिसाल है। मेरठ के गांधी आश्रम सहित अन्य चौराहों को नगर निगम कबाड़ से सजा रहा है। इन चौराहों पर नगर निगम के गोदाम में पड़े खराब ठेलों की चैन, टायर एवं राड से चौराहो को सजाया जा रहा है।