छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़ Chhattisgarh: विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी CM 13th December 2023 networkmahanagar 🔊 Listen to this छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बने हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह था। मैंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद ने उन्हें शपथ दिलाई। पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई अन्य समारोह में नेता शामिल हुए। हमने भी कार्यभार संभाल लिया है। हम राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। कल हम कैबिनेट बैठक भी करेंगे। विजय शर्मा बने दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। कवर्धा विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद नगर में फटाखे फूट रहे है। दिवाली जैसा माहौल बन गया है। विजय शर्मा ने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था। अरुण साव बने डिप्टी सीएम अरुण साव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। अरुण साव साल 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने थे। वहीं, इस बार लोरमी विधानसभा से टिकट गया टिकट दिया गया था, जहां साव ने जीत हासिल की। Post Views: 202