नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Reels बनाने के चक्कर में 20 वर्षीय युवक की मौत; वीडियो बनाने के लिए बांधे खुद के दोनों पैर!

नागपुर: सोशल मीडिया पर रील बनाते समय एक युवक रस्सी में फंस गया और उसकी मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे पारशिवनी में हुई। मृतक युवक की पहचान अरहम अनवरखा पठान (20 वर्ष) निवासी पारशिवनी के रूप में की गई है।

अरहम पठान को रील बनाने का जुनून सवार था। मंगलवार शाम वह कमरे में अकेले रील बनाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने सबसे पहले अपनी आंखों समेत पूरे चेहरे को रुमाल से ढक लिया और दोनों पैरों को रस्सी से बांध लिया। दस्ताने पहनाकर दोनों हाथों को अलग-अलग रस्सियों से बांध दिया गया। रस्सी का दूसरा सिरा लकड़ी के तख्ते से बंधा होता है। प्लास्टिक के टोकरे पर खड़ा होकर गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उसके पैर के नीचे से साख खिसक गई और रस्सी का फंदा उसके गले में फंस गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरहम के शव को पोस्टमार्टम के लिए पारशिवनी ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पाराशिवनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।