ओडिशाब्रेकिंग न्यूज़

Coromandel Express Accident: अब तक 70 की मौत; 350 यात्री जख्मी!

बेपटरी हुईं 15 बोगियां, ट्रैक किनारे तड़पती हुईं जिंदगियां…

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा रेल हादसा हुआ. ‘कोरोमंडल एक्सप्रेस’ के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ.
इस दर्दनाक हादसे में 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन के परखच्चे उड़ गए.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. हादसे के बाद कल गोवा से मुंबई के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन उद्धाटन कैंसिल कर दिया है. पीएम इस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से फ्लैग ऑफ करने वाले थे.

केंद्रीय रेल मंत्री से ली हादसे की जानकारी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस ट्रेन हादसे को लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में कई बोगियां पटरी से उतरी हैं, कुछ बोगियों की क्षतिग्रस्त होने की सूचना रिपोर्ट हुई हैं, बचाव अभियान जारी है. मुख्य सचिव ओडिशा ने बताया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है.

वहीं, इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की है. सीएम योगी ने ओडिशा हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा- ‘उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है’.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, हादसे में अब तक 350 लोग घायल हैं और 70 लोगों की मौत की खबर है. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती किया गया. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच चुकी है. ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की 26 सदस्यों की एक अतिरिक्त बचाव टीम भेजी गई है.

CM ममता बनर्जी ने ट्वीट किया
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम के 033- 22143526/22535185 नंबर से सक्रिय कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.
ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि तकरीबन 50 एम्बुलेंस लोगों को ले जाने के लिए लगाई गई हैं. बड़ी संख्या में बसों को घायलों को हॉस्पिलट में शिफ्ट करने के लिए तैनात किया गया है.

कैसे हुआ हादसा?
हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. बताया जाता है कि हादसे में कुल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई. हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी सबसे पहले टक्कर हुई उसके ठीक बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा टकराई.

Railway helpline Number-

033-26382217 (Howrah)

8972073925 (Kharagpur)

8249591559 (Balasore)

044- 25330952 (Chennai)

MAS help line number given at Control office and special booth opening

044- 25330952

044-25330953

044-25354771

बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है।

पिछले 10 वर्षों में हुए प्रमुख रेल हादसे:-
2012: 22 मई को हम्पी एक्सप्रेस हादसे में एक मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के करीब टकरा गई थी। ट्रेन की चार बोगियों के पटरी से उतरने और उनमें से एक में आग लगने के कारण लगभग 25 लोगों की मौत हो गई और लगभग 43 घायल हो गए।

2014: 26 मई को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

2016: 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 भारत के कानपुर में पुखरायां के करीब पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 150 यात्रियों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए।

2017: 23 अगस्त को, दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के नौ कोच उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए।

– 18 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 अन्य घायल हो गए।

2022: 13 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कम से कम 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गए, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।

2023: 2 जून को, ओडिशा में बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़ी भयानक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 50 लोग मारे गए और 350 से अधिक घायल हो गए।