उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ G-20 समिट के लिए वॉकथन: CM योगी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- मोदी का नेतृत्व ही दुनिया को संकट से उबार सकता है… 22nd January 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा, वाराणसी, लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में आयोजित G-20 वॉकाथन (G-20 Walkathon) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. सीएम योगी को G-20 का लोगोयुक्त झंडा सौंपा गया. जिसके बाद उन्होंने इस वॉकाथन को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस वॉकाथन में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट, NCC कडेट्स, और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी के 4 शहरों में G-20 की जो 11 बैठक होनी हैं, उसमें जनसहभागिता बढ़ाने के लिए ये आयोजन हो रहा है. सीएम ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग साथ मना रहा है. इस अवसर पर तमाम उपलब्धियां भी दिखाई दे रही हैं. वैश्विक संकट के दौर में भारत और पीएम मोदी एकमात्र नेतृत्व है जो संकट से उबार सकता हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा कि ये तेरा या ये मेरा है. भारत ने पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह माना है. भारत के सामर्थ्य को दुनिया ने माना है… मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि G 20 में वो 20 देश हैं जहां विश्व की 60 फीसदी से अधिक आबादी रहती है, यहीं 85 फीसदी से अधिक GDP है दुनिया के 90 फीसद पेटेंट पर इन्ही 20 देशों का अधिकार है. एक धरती, एक परिवार और फ्यूचर की अवधारणा है. भारत ने अपने सामर्थ्य का परिचय दुनिया को कराया है. फिर चाहे कोविड प्रबंधन की ही बात क्यों न हो. सीएम योगी ने कहा कि फरवरी का महीना बहुत अहम होगा. 10 से 12 फरवरी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसमें 10 हज़ार से अधिक उद्यमी और निवेशक आएंगे और फिर 13 से 15 फरवरी G 20 की बैठक है जिसमें 19 देशों के प्रतिनिधि आएंगे. Post Views: 159