जळगावब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Jalgaon train accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर करेंगे जांच 23rd January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this जलगांव: लखनऊ से चलकर मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने के डर से कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बैंगलोर एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि महराष्ट्र सरकार की ओर से की गई है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार देर शाम पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद कुछ यात्री पास की पटरी पर उतर गए। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बैंगलोर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी की ओर से दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जळगाव के पचोरा के निकट परधाडे स्टेशन के पास हुई। पचोरा स्टेशन मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है। रेलवे ने मुआवजा राशि का किया ऐलान जलगांव ट्रेन हादसे पर रेल की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। जो यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, उन्हें 5 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे ने जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए विभिन्न स्टेशनों पर संपर्क नंबर जारी किए हैं। भुसावल के लिए मोबाइल नंबर 8799982712 और रेलवे नंबर 55110, जलगांव के लिए मोबाइल नंबर 8799952519 और रेलवे नंबर 79220 है। मनमाड स्टेशन के लिए मोबाइल नंबर 7420058556 और रेलवे नंबर 72217, बुरहानपुर स्टेशन के लिए मोबाइल नंबर 8263916314 और रेलवे नंबर 66222 जारी किया गया है। खंडवा के यात्रियों के लिए ये नंबर जारी खंडवा के यात्रियों के लिए मोबाइल नंबर 8263916296 और रेलवे नंबर 67220, सीएसएमटी के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-22694040 और रेलवे नंबर 55993 है। दादर के लिए मोबाइल नंबर 9136452387 और रेलवे नंबर 57390, कल्याण के लिए मोबाइल नंबर 8356848078 और रेलवे नंबर 63360, ठाणे के लिए मोबाइल नंबर 9321336747 और रेलवे नंबर 61290 और इगतपुरी के लिए मोबाइल नंबर 8657916263 और रेलवे नंबर 69131 हैं। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर करेंगे हादसे की जांच जलगांव जिले में बुधवार को कर्नाटक एक्सप्रेस की ओर से पटरियों पर खड़े 12 यात्रियों को कुचलने की घटना की परिस्थितियों की जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (सीआरएस) करेंगे। सीआरएस (सेंट्रल सर्किल) मनोज अरोड़ा ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह पचोरा के निकट परधाडे और माहेजी रेलवे स्टेशनों के बीच दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे। अरोड़ा ने कहा कि यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों को आमंत्रित करेंगे। वे दुर्घटना के बारे में अपना बयान दे सकते हैं। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सीआरएस दुर्घटना में शामिल रेलगाड़ियों के चालक दल के सदस्यों से भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने रेल हादसे पर जताया दु:ख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे पर मैं शोक व्यक्त करता हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद प्रदान कर रहा है’। Post Views: 23