ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर JEE-NEET परीक्षा: ऐडमिट कार्ड के साथ छात्र कर सकेंगे लोकल में सफर 1st September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: JEE-NEET की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मुंबई में सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने छात्रों को ट्रेनों में सफर की इजाजत दे दी है। इसके तहत परीक्षा वाले दिन ऐडमिट कार्ड के साथ छात्र मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि छात्र अपनी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। वे सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनों में परीक्षा वाले दिन यात्रा कर सकते हैं।बता दें कि JEE-NEET अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय पीयूष गोयल ने मुंबई में स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। फिलहाल, मुंबई में लोकल सेवाएं आम लोगों के लिए बंद हैं। जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।इस बीच JEE-NEET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रेल मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है। छात्रों के लिए लोकल सेवा शुरू करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन ट्रेनों में न चढ़ें। उन्होंने कहा कि JEE-NEET अभ्यर्थियों का ऐडमिट कार्ड ही एक दिन के लिए ट्रेन में चढ़ने का वैध प्रमाण होगा। सुरक्षाकर्मियों और रेलकर्मियों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। Post Views: 169