उस्मानाबादब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Maharashtra: उस्मानाबाद स्टेशन का नाम बदलकर हुआ ”धाराशिव” 30th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / उस्मानाबाद महाराष्ट्र के उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ”धाराशिव” कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पहले उस्मानाबाद नाम से जाना जाने वाला स्टेशन, जिसका स्टेशन कोड यूएमडी (UMD) था, अब आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर ”धाराशिव” कर दिया गया है, जिसका नया स्टेशन कोड ”डीआरएसवी” (DRSV) है। महाराष्ट्र सरकार पहले ही उस्मानाबाद शहर और जिले (स्थानीय रूप से ”उस्मानाबाद” कहा जाता है) का नाम बदलकर ”धाराशिव” कर चुकी है और स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रेलवे के पास लंबित है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए स्टेशन के नाम और कोड को भारतीय रेलवे सम्मेलन एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। नाम परिवर्तन को लागू करने के लिए, मुंबई यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) 1 जून 2025 को रात 11:45 बजे से सुबह 01:30 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। उस्मानाबाद/उस्मानाबाद का नाम हैदराबाद रियासत के 20वीं सदी के शासक के नाम पर रखा गया था। ”धाराशिव” इस क्षेत्र में 8वीं सदी के एक गुफा परिसर का नाम है। Post Views: 50