ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्ररायगढ़

Maharashtra: पॉलीक्लिनिक पहुंच पहले प्रेमिका को मारा, बाद में खुद लगाई फांसी!

नेटवर्क महनगर / रायगढ़
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक सिरफिरे व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर उसने खुद को भी फांसी लगा ली। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पाली के परली इलाके में हुई यह घटना मंगलवार को तब सामने आई, जब मृतक नर्स पूर्णिमा देसाई (22) का भाई पॉलीक्लिनिक पहुंचा, क्योंकि वह घर नहीं लौटी थी और फोन भी नहीं उठा रही थी। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस की मौजूदगी में पॉलीक्लिनिक का दरवाज़ा तोड़ा गया तो नर्स पूर्णिमा देसाई खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली, जबकि 26 वर्षीय शेखर दुधाने को फांसी पर लटका पाया गया। हमारी जांच में पता चला है कि मोबाइल फोन की दुकान पर काम करने वाला दुधाने, पूर्णिमा देसाई के साथ रिलेशनशिप में था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उनके बीच बहस चल रही थी क्योंकि उसे लगता था कि वह उसे अनदेखा कर रही है। मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे, दुधाने गुस्से में पॉलीक्लिनिक पहुंचा और पूर्णिमा को दरांती से मार डाला और फिर वहां छत के पंखे से लटककर खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।